प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

गुजरात में घटित घटना के बाद से कलेक्टर के आदेश पर निरंतर कार्यवाहीयाँ जारी

ब्यूरो भारत भूषण ,अमित सेन

कंट्रोलर एच.एस. गोयल ने राजधानी आते ही अवैध शराब विक्रेताओं पर कसी नकेल!

स्टोरी
बीते दिनों में गुजरात शहर में घटित हुई घटना के बाद से पूरे हिंदुस्तान में आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है और बीते दिनों में भी यही देखा जाता था की किसी भी घटना के बाद 1 या 2 दिन कोई भी कार्यवाही होती थीं और फिर ज्यों के त्यों 2 दिन बाद धंधा वापस शुरू मगर इस समय राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग में एक नया दौर देखने को मिल रहा है!
विक्रय, संग्रहण परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में आबकारी कंट्रोलर एच एस गोयल के नेतृत्व में 2 टीमों को गठित कर बैरसिया क्षेत्र एवं विदिशा रोड पर रवाना किया गया
बालमपुर घाटी,मुगलिया कोट,एकता नगर क्षेत्र भोपाल में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई । कार्यवाही में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 120 kg महुआ लाहन बरामद किया ।कुल 4 प्रकरण , धारा 34(1) क , च एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए,
वहीं दूसरी कार्यवाही बैरसिया क्षेत्र में की गई…
जहां बैरसिया पठार,दशहरा मैदान एवं ग्राम भेसोंदा में कार्यवाही की गई।
कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा पन्नियों में भरी बरामद की ।बैरसिया क्षेत्र दबिश में 3 प्रकरण दर्ज किए । भेसोंदा में आरोपी संतोष कुशवाह से 12 पाव गोवा व्हिस्की के जप्त किए ।
कार्यवाही में जिला भोपाल आबकारी स्टाफ मौजूद रहा ।
आबकारी कंट्रोलर भोपाल एच.एस.गोयल ने बताया विशेष अभियान अंतर्गत आगामी दिवसों में ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी
रहेगी!

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: