श्री हिंदू अखाड़ा महासंघ अध्यक्ष का हुआ स्वागत, कई अखाड़ों के प्रमुख उपस्थित रहे

भारत भूषण, अमित सेन
नवनिर्वाचित पार्षद श्रीकांत राय का भी सम्मान किया
भोपाल। हाल ही में श्री हिंदु अखाड़ा महासंघ के अध्यक्ष नियुक्त हुए नारायण सिंह कुशवाहा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पुराने शहर के छोला क्षेत्र स्थित चाँदबाड़ी हनुमान मंदिर के पास श्री खेड़ापति हनुमान अखाड़ा शाखा क्रमांक 1 के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 76 के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रीकांत राय “लक्की” का भी साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि, हर हिन्दू त्यौहार को हमेशा की तरह धूमधाम से मनाया जायेगा इसके साथ ही आयोजनों की शोभायात्रा में भी अखाड़ों के प्रदर्शन को पुनः प्राथमिकता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अखाड़ा महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार सभी की सहमति से अखाड़ों में चल रहीं उर्दू उपाधियों को भी संशोधित कर बदले जाने पर विचार चल रहा है। इस अवसर पर नन्नूलाल कुशवाह, नाथूलाल अहिरवार, सुदामा प्रसाद साहू, गुरु जगदीश कुशवाह, ब्रजकिशोर कुशवाहा ओम सेन, अनिल ठाकुर, मनोज कुशवाहा, नवल मेहर, धनरूप साहू, विनोद पहलवान, जगदीश पहलवान, सहित भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राहुल साहू, समाजसेवी सुरेंद्र राजपूत, रंजीत सिंह, गणेश बडेले रामबाबु राजपूत लाला राजपूत संदीप साहू भोला नायडू राहुल रावत विशाल यादव नरेन्द्र कोष्टा सोरभ राय अमित सेन, घनश्याम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।