हुजूर विधानसभा के सभी खेड़ापति हनुमान मंदिरों में आयोजित होगा श्री हनुमान चालीसा का पाठ : विष्णु विश्वकर्मा

नववर्ष के पहले मंगलवार को बीमाकुंज से होगा संकल्प का शुभारंभ
भारत भूषण
भोपाल। नववर्ष 2023 में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के समस्त खेड़ापति हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा, श्री हनुमान चालीसा पाठ का यह संकल्प आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव तक निरंतर चलेगा। यह जानकारी आयोजक और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विष्णु विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि धर्म और कर्म की सही शिक्षा सिर्फ हनुमान जी महाराज से ही मिल सकती है, श्री हनुमानजी ही कर्म और पुरुषार्थ के प्रधान देव हैं इसलिए क्षेत्र के युवाओं की भागीदारी भी प्रकल्प में सुनिश्चित की जा रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार आगामी 3 जनवरी 2023 मंगलवार को कोलार के बीमा कुंज में होने वाले सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से इस संकल्प की शुभारंभ होगा।
विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि तीन माह से अधिक अवधि के इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, एक तरफ लगातार बैठकों के दौर जारी है तो दूसरी ओर लोगों से घर घर संपर्क कर आमंत्रित करना शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के बैठने से लेकर प्रचार प्रसार तक कि ज़िम्मेदारियाँ दे दी गईं हैं।