उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिनदहाड़े गोली मारी गई

- इस प्रकार मुख्यमंत्री के शहर में अपराधियों का बोलबाला हो गया है और कानून व्यवस्था बेलगाम हो गई है
राजेश श्रीवास्तव गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में रविवार दोपहर में पाश कॉलोनी बसारतपुर पानी की टंकी के पास स्कूटी पर सवार मां बेटी जोकि अपने घर से मोहल्ले में स्थित अपने मायके जा रही थी रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मां बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग किया जिसमें मां के कंधे पर तथा बेटी के सीने में गोली लगी है जिसके कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मां बेटी को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया अस्पताल में मां की मृत्यु हो गई और बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है इस संबंध में एसएसपी गोरखपुर जोगिंदर कुमार ने बताया है कि अपराधियों के पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं अति शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करके कठोर कार्यवाही किया जाएगा