
दिव्यांश राज धनकर
रायपुर ।। छत्तीसगढ़ शिवसेना ने आज जनभागीदारी शुल्क माफी को लेकर सौपा ज्ञापन,जिले के सचिव प्रफुल्ल साहू के नेतृत्व में शिवसैनिको ने शासकीय बद्री प्रसाद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय आरंग के जनभागीदारी शुक्ल माफी को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना के प्रफुल्ल साहू ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों से जनभागीदारी शुक्ल लिया जा रहा है अभी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी होने के कारण लोगो की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण निर्धन छात्र- छात्राएं जनभागीदारी शुल्क देने में असमर्थ हैं जिसमे खास हमारी मांग पूर्ण नही होने पर शिवसेना व्दारा महाविद्यालय का घेराव किया जायेगा जिसका समस्त जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी, ज्ञापन में उपस्थित मुख्य रूप से रायपुर जिले के शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू, शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना), रजनीकांत, हीरालाल साहू, मिलन गोस्वामी, कुंदन तारक, विकास साहू, नितिन साहू, योगेश साहू, भुनेश्वर धीवर आदि उपस्थित थे ।।