क्राइमप्रत्यंचामंदसौर

सीतामऊ गोलीकांड के आरोपी अमजद लाला को पनाह देने वाले आश्रय दाता पुलिस की गिरफ्त मेें

नाम बदल कर व पैसे ले कर आरोपी की दी जा रही थी शरण। पुलिस की दबीश के पहले ही आरोपी को पुनः करवा दिया गया फरार

मंदसौर- सिद्धार्थ चाैधरी पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के द्वारा जिले के समस्त फरार आरोपियों की पतारसी हेतु एक विशेष सेल गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर डाॅ. अमित वर्मा एवं महेेन्द्र तारणेकर अति.पुलिस अधीक्षक के लगातार दिशा निर्देशन में गठित टीम के द्वारा अपनी कार्यकुशलता व व्यावसायिक दक्षता के आधार पर फरार आरोपियों की पतारसी करते एक महत्वपूर्ण सुराग सीतामऊ गोली काण्ड में फरार बदमाश अमजद लाला के संबंध में परिलक्षित होते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा गुजरात राज्य के हिम्मतनगर जिले के साबर कांठा में आरोपी अमजद के पनाहगार स्थान पर दबीश दी गई किन्तु बदमाश को आश्रय देने वाले व्यक्तियों द्वारा आरोपी को पुनः फरार करवा दिया गया। फरार आरोपी अमजद को आश्रय देने वाले आरोपी शिफायत खान पिता अशरफ खान को पुलिस टीम द्वारा साबरकांठा से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। कुख्यात बदमाश चून्नु उर्फ इमरान लाला के रिश्तेदार (भान्जा) मो0 नवाज पिता आलम खां पठान तथा हिदायत खान उर्फ गुड्डू पिता अमानतुल्ला खां ने अपने सहयोगी शिफायत खान को बीस हजार रूपये देकर पिंपोदर गांव के पास में बने अपने फार्म हाऊस पर फरार आरोपी अमजद को पनाह दी गई थी जॅहा पर आरोपी अमजद वीगत डेढ़ माह से नाम बदल कर छुप कर रह रहा था। आश्रय दाता द्वारा पुलिस टीम की दबीश की जानकारी देकर आरोपी को पुनः फरार होने में सहायता की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शिफायत खान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शेष आरोपीगण की तलाश जारी हैं।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
शिफायत खान पिता अशरफ खान उम्र 43 साल निवासी बडाली जिला सांवरकांठा गुजरात
अन्य फरार आरोपी:- मो0 नवाज पिता आलम खां पठान तथा हिदायत खान उर्फ गुड्डू पिता अमानतुल्ला खां निवासी वडाली जिला साबरकांठा गुजरात

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: