
छत्तीसगढ़/रायगढ़
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
सारंगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है यहां वर्षो से सेक्स रैकेट का धन्धा प्रिंस लॉज में बेख़ौफ़ चल रहा था जिसका पर्दाफास टीआई आशीष वासनिक और एसडीओपी जितेंद्र खूंटे ने करते हुए रायगढ़ की तीन महिला समेत सारंगढ़ के तीन युवक और प्रिंस लॉज मालिका को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया जा रहा है ।
टीआई आशीष वासनिक ने बताया की लंब्बे समय से चल रहे स्थानीय प्रिंस लॉज में देह व्यापार के गोरख धंधे की सूचना पर आज दिनांक 18 सितंबर को प्रिंस लॉज पर दबिश देकर रायगढ़ की तीन महिला सहित सारंगढ़ के तीन युवक और प्रिंस लॉज के मालिक को मौके पर से पकड़ा गया है जहां से देह व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री व बियर की बॉटले बरामद कर जप्त किया गया है विरुद्ध धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधिनियम) केे तहत कार्रवाई किया जा रहा है । तीनो युवक एक ग्राम सपोस का निवासी,दूसरा चाटीपाली,तीसरा सारंगढ का निवास बताया गया है।
