देशप्रत्यंचा

” सेवा परमो धर्म:” ये देश है वीर जवानों का

ITBP के जवानों ने बीमार महिला को 40 किमी पैदल स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ पूरा देश कर रहा है सराहना

हमारे वीर जवान देश की सरहद की हिफाजत तो करते ही हैं, लेकिन समय आने पर वे आमजन की तकलीफों को भी दूर करने में पीछे नहीं हटते।
अनुभव अवस्थी सब एडिटर

‘सेवा परमो धर्मः’ को चरितार्थ करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक दूरस्थ गांव में एक घायल महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर उफनाए नदी-नाले पार करते हुए 40 किलोमीटर लंबा पहाड़ी रास्ता तय किया और उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

महिला एक पहाड़ी से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई थी। महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए छह दिनों तक कोई हेलीकॉप्टर भी नहीं आया । इसके बाद आईटीबीपी 14वीं वाहनी के 25 जवानों के एक समूह ने मिलकर महिला को बचाने की पहल करते हुए इस काम को अंजाम दिया ।

आईटीबीपी के जवानों ने शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दूरदराज गांव लपसा से मुनस्यारी तक एक घायल महिला को ले जाने के लिए 15 घंटे तक 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों को पार किया।
आईटीबीपी द्वारा किये गए ट्वीट के अनुसार आईटीबीपी की 14 वीं बटालियन के जवानों ने महिला को कल शनिवार को मुनस्यारी में सड़क किनारे तक पहुंचाया जहां से फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। महिला का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: