मालिक की दुकान से चोरी करने वाले नौकर गिरफ्तार

चंदन गौड़
मंदसौर- फरियादी हरिश पिता नारायणदास होतवानी निवासी मुन्दडा काँलोनी पिपलियामंडी ने थाना पिपलियामंडी पर रिपोर्ट की थी कि फरियादी की किराना दुकान नारायण एजेंसी पर काम करने वाले नौकर विधी विरूद्ध बालक के उपर शक जाहिर किया कि उक्त नौकर उसकी दुकान का सामान चोरी कर रहा है। अपने नौकर के कम समय मे त्वरित रूप से बढते आर्थिक कद के अनुरूप एवं कम समय में राजसी रहन सहन एवं ठाट बाट से फरियादी को अपने नौकर पर शक हुआ। नारायण एजेंसी किराना दुकान पर नौकर विधी विरुद्ध बालक द्वारा दुकान के पीछे बने वेंटिलेशन में से दुकान का सामान चोरी करके पीछे फैंक देता था तथा फोन करके अपने साथी भाई अभिषेक राठौर पिता पप्पुलाल राठौर निवासी मुन्देडी को दुकान का चोरी किया हुआ सामान दुकान के पीछे से उठाकर लाने की बोलता था। अभिषेक उक्त चोरी का माल दुकान के पीछे से उठाकर ले जाता था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 40/2021 धारा 381,414 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी विधिविरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा आरोपी अभिषेक राठौर नि. मुन्देडी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने के दौरान विधिविरुद्ध बालक व उसका भाई अभिषेक राठौर दोनों फरियादी की दुकान से चोरी किया हुआ सामान अपने कुएं पर छिपाकर इक्कठा करते थे तथा चोरी का सामान नीमच में अनिल पिता नाथुलाल अग्रवाल निवासी नीमच को बेचने के लिये जाते थे। विवेचना के दौरान विधि विरुद्ध बालक व गिरफ्तार आरोपी अभिशेक के कब्जे से विमल गुटखा के पैकेट तथा 51 नंबर बीडी व 30 नंबर बीडी के पैकेट, मोटर सायकल नगदी कुल मश्रुका 1.5 लाख का मश्रुका बरामद किया गया। तथा घटना में फरार नीमच का अनिल पिता नाथुलाल अग्रवाल फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।