अर्थव्यवस्थाप्रत्यंचा
सारे रिकार्ड्स तोड़कर सेंसेक्स 48000 पार

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 236.65 अंक उछल कर 48105.63 पर पहुंच गया। निफ्टी 74.40 अंक ऊपर 14092.92 पर खुला। आज 1374 शेयरों में तेजी आई। 223 शेयरों में गिरावट रही। 50 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। पिछले हफ्ते देश की दस बड़ी कंपनियों में 75845 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। सबसे ज्यादा लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ। टीसीएस, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फायनेंस भी लाभ में रहे। ज्यादातर शेयरों में मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इंडसइंड, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक सभी फायदे वाले हैं।