

चन्दन गौड़
छोटी सी उम्र में परमात्मा को प्राप्त कर लेना ,यही परमात्मा की कृपा होती है, भक्त प्रहलाद जो नारायण का नाम पुकारा करता था, परंतु हिर्नाकश्यपु को यह बात अच्छी नहीं लगती, हिर्नाकश्यपु ने भक्त पहलाद के ऊपर बड़े अत्याचार किए परंतु पग पग पर परमात्मा ने भक्त प्रहलाद की रक्षा की ,भगवान तो कहते हैं कि जो तू चाले एक पग में चालू पग साठ जो तू कर काट में लोहे की लाठ, परमात्मा को प्राप्त करना बड़ा सरल है बस मन में परमात्मा की दिव्य मूर्ति की स्थापना करने की आवश्यकता है
उक्त उद्गार पंडित विक्रम पुरोहित सुदामा द्वारा गरोठ तहसील के ग्राम खजूरी दोङा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कही ।
कथा श्रवण करने हेतु रावटी पावटी कुल्लासी खजुरी का खेड़ा व आसपास के कई गांवों की जनता कथा का श्रवण कर रही है