
चंदन गौड़
मंदसौर- 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जिला होमगार्ड लाइन मंदसौर में सिविल डिफेंस वालंटियर का सेमिनार आयोजन किया गया ।
जिला होमगार्ड लाइन मंदसौर के कमांडेंट राजेंद्र सिंह खींची की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मंदसौर रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए जिला सिविल डिफेंस वालंटियर के सदस्यों उल्लेखनीय कार्य तथा सहयोग के लिए प्रशंसा की । अपने उद्बोधन में बताया कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है तथा इसके लिए आम नागरिकों तथा सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी विजय सिंह पूरावत ने किया ।
इस अवसर पर मानसी शिक्षा समिति तथा मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रतिनिधि मनोज डाबी तथा शैलेंद्रसिंह भाटी के सहयोग से सिविल डिफेंस वालंटियर को 50 टी-शर्ट वितरण मुख्य अतिथि डॉ अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा किया गया ।
यातायात प्रभारी, मंदसौर शैलेंद्र सिंह चौहान, होमगार्ड प्लाटून कमांडर रब्बी काजी, संदीप मौर्य, आरटीओ कार्यालय से आरआर शिंदे , सउनि बी एल कटारिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।