धर्मप्रत्यंचा

प्रभु से प्रेम, खोज स्वंय की करना चहिये

सनातन धर्म महासभा कृष्ण मंदिर गोरखपुर जबलपुर के तत्वावधान राम मंदिर त्रिमूर्ति नगर में सत्संग सभा के अवसर पर जगत-गुरु देव डॉ श्री श्याम देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि दैनिक कार्यो में नियमित रूप से मंदिर में जाकर भगवान के विग्रह की दर्शन सेवा करें। भगवान की परम मंगलमयी कृपा से ही सभी संकटों का निवारण हो ता है , संकल्प और प्रयास से निर्माण में उत्तरोत्तर विकास होता है। खोज अपनी करो, समाज की सेवा करो, प्रेम प्रभु से करो। अवध में शिलान्यास के बाद आज सनातन राम मंदिर के लोकार्पण में उपस्थित हुआ हूँ, मंदिरों देवालयों में साफ सफाई के साथ, नियामित दर्शन, मर्यादा पालन की आदत सपरिवार डालें।
षोषणोपचार पूजन पं अयोध्या प्रसाद शास्त्री, रामकुशल शास्त्री, पं कपिल व्दिवेदी ने संपन्न कराई।
इस अवसर पर विधायक विनय सक्सेना, अध्यक्ष चंद्र कुमार भनोत,प्रदर्शन गुलशन राय चक्रवर्ती, ज्वाला पुंज, विजय वशिष्ठ, गुलशन मखीजा, मनोज नारंग, जगदीश साहू, विध्येश भापकर, अंबर, मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, विनोद आनंद सहित श्रृद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंदिर में निर्मित भवन हाल, कमरों का लोकार्पण किया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: