सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती कैम्प का आयोजन 19 मार्च को गरोठ में होगा

चंदन गौड़
मन्दसौर । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली व जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से 345 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती केम्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिक्योरिटी स्केल, काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 19 मार्च 2021 को शा.बा.उ.मा.वि. गरोठ में भर्ती कैम्प का आयोजन प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊँचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से उपर एवं सुरक्षा सुपर वाईजर हेतु 12वीं पास साथ में कम्प्यूटर योग्यता, आयु 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 170 से.मी. आवेदन कर सकते है। 10वीं की मूल छायाप्रति एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रू. लेकर आये। चयनित उम्मीवार के लिये इसमें प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जावेगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे यश बैंक, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, सांची स्तूप, खजुराहों का मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर, दिल्ली एवं गुड़गांव में 12 से 14 हजार रू. के मासिक वेतन पर रखा जायेगा। साथ ही पीएफ, पेंशन, ग्रेच्यूटी, प्रमोशन, मेडिकल, वेतनवृद्धि, लोन एवं मेस की सुविधा दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते है। भर्ती स्थल पर सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करे तथा मास्क लगाकर ही आवे।