
रश्मि राजपूत बिहार ब्यूरो हेड
- आरजेडी स्वयं करीब 130 से 135 सीटों पर उतर सकता है़!
- सीट हिस्सेदारी की रणनीति दो स्तरीय है़ रणनीति के तहत राजद अपने कोटे से वीआइपी व वाम दलों को सीटें देगा, जबकि कांग्रेस कोटे में निर्धारित सीटों में ही रालोसपा की हिस्सेदारी होगी!
- सूत्रों के मुताबिक राजद कोटे से तीनों साम्यवादी दल मसलन सीपीआइ, सीपीएम और भाकपा- माले को सीटें दी जा सकती हैं!दो सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ सीटें मुकेश सहनी नेतृत्व वाली वीआइपी दल को मिल सकती है!
- कुछ सीटें कोटे से बीएसपी और दूसरे छोटे दलों के लिए भी सुनिश्चित है जो राजद अपने सुरक्षित सीटों से बांटने का तय करेगा!
- कैडर शून्य पार्टियां राजद या कांग्रेस से मोलभाव करने की स्थिति नहीं हो पायेंगी़! साथ ही जाना पहचाना चेहरा को ही टिकट दिया जाएगा!