प्रत्यंचामध्य प्रदेश

सिंधिया की छ माह बाद ग्वालियर में शाहीअंदाज में वापसी , भाजपा के सदस्यता अभियान में पहुंचे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘टाईगर’ पहुंचे अपनी ताकत का प्रदर्शन कराने ग्वालियर

कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भाजपा से राज्यसभा सांसद सिंधिया छह महीने बाद पहली बार ग्वालियर आये हैं । इसको मेगा आयोजन बनाने के लिए उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर तीन दिन का मेगा शो रखा है ताकि वे भाजपा को अपनी ताकत का अहसास करा सकें । शनिवार से शुरू हुए इस शो में वे तीन दिन में लगभग दो दर्जन आयोजन कर रहे हैं जिनमें वे संभाग भर के अपने समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं ।

मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार से यहां तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया है। भाजपा का दावा है कि इस अभियान में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भाजपा में शामिल होंगे।

मार्च में कांग्रेस से बगावत कर उनके 22 बागी विधायक त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान के खेमे में शामिल हो गये थे । इनमें अधिकांश सिंधिया के समर्थक थे। इससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आकर गिर गयी थी। ग्वालियर के साही सिंधिया राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ग्वालियर आने पर शहर को उनके बैनरों और पोस्टरों से सजाया गया है।
कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भाजपा से राज्यसभा सांसद सिंधिया छह महीने बाद पहली बार ग्वालियर आये हैं । इसको मेगा आयोजन बनाने के लिए उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर तीन दिन का मेगा शो रखा है ताकि वे भाजपा को अपनी ताकत का अहसास करा सकें । शनिवार से शुरू हुए इस शो में वे तीन दिन में लगभग दो दर्जन आयोजन कर रहे हैं जिनमें वे संभाग भर के अपने समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिला रहे है
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सदस्यता अभियान के लिए ग्वालियर में हैं । शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था ।

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर पहुंच गए और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों को भाजपा में शामिल कराते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था , लेकिन दिग्विजय सिंह ने उसका जवाब अनुभवी राजनीतिज्ञ की तरह अपने अनूठे अंदाज़ में दिया ।

कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने अपने मोबाइल से सिंधिया के पुराने भाषणों की क्लीपिंग मीडिया को सुनाई जिसमें वे भाजपा के खिलाफ भी उतनी ही आक्रामकता के साथ भाषण दे रहे हैं जितनी आक्रामकता के साथ उन्होंने कल कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ बोला था ।

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के वो भाषण भी सुनाए जिसमें उन्होंने भाजपा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को निशाने पर लिया था

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: