
भक्तिप्रभा दीदी का शुभागमन,राममय होगा छिंदवाड़ा रामकथा का होगा शुभारंभ

भज गोविन्दम समाज कल्याण समिति द्वारा आध्यात्म रस धारा महोत्सव 3, 4 व 5 दिसंबर को होगा संपन्न । कीर्ति केयर फाउण्डेशन यूनिकाॅन क्लब द्वारा संचालित भज गोविन्दम समाज कल्याण समिति धार्मिक आयोजनों का संचालन करेगी । समिति अध्यक्ष श्रीमती विभूति दुबे, यूनिकाॅन अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा, यूनिकाॅन क्लब संरक्षक श्रीमती निर्मला घेई एवं टीम मेम्बर्स ने बताया कि स्वनाम धन्य रामकथा वाचक दीदी भक्तिप्रभा का आगमन छिंदवाड़ा हो रहा है । यूनिकाॅन लीडर आशा राय ने जानकारी देते हुये बताया कि दीदी भक्तिप्रभा जी के मुखारबिन्द से के.के. आॅफ इण्डिया आॅफिस में 3 दिसंबर को रामकथा का आयोजन होगा । यूनिकाॅन क्लब अध्यक्ष एवं मुख्य पुजारी पंडित स्पंदन आनंद दुबे ने बताया कि भज गोविन्दम समिति द्वारा 4 दिसंबर को पेंशनर्स भवन में ज्ञानधारा के सतत् संवाहक महंत गुरू शर्मा जी का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा ।
5 दिसंबर को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में सद्गुरू श्री रावतपुरा सरकार जी का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा ।
कीर्तिश केयर फाउडेशन के बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज फाउंडर श्रीमती कीर्ति सुधांशु , फाउण्डर डायरेक्टर श्रीमती नितिन जैन, सेक्रेटरी संदीप जैन ज्वाईन्ट सेक्रेटरी तरूण तिवारी ने समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है ।