संस्कार केंद्र गरोठ में संत रविदास जयंती मनाई गई

चंदन गौड़
गरोठ – विद्या भारती की योजनानुसार सेवा बस्ती के बच्चों में भारतीय संस्कृति के अनुसार अच्छे संस्कारों का संचार करने के उद्देश्य से संस्कार केंद्र चलाए जाते हैं, जिसमें सेवा बस्ती के भैया बहनों को निःशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ प्रार्थना, वंदना, दैनिक उपासना तथा समय-समय पर संत महात्मा, देशभक्त तथा हमारे आराध्य देवों का जन्मोत्सव मना कर अच्छी बातें सिखाई जाती है! उसी कड़ी में आज संस्कार केंद्र बोलिया रोड गरोठ पर पर संत रविदास जयंती मनाई गई! प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम संस्कार केंद्र संचालिका रानू सांखला तथा विद्यालय की उत्सव प्रमुख पायल नाहटा के द्वारा परम पूज्य संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! आज के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार ने उपस्थित बच्चों को बताया कि संत रविदास जी का एक ही धेय वाक्य था “मन चंगा तो कसोटी में गंगा” अर्थात हमें अपना मन साफ रखना चाहिए कोई भी कार्य करने से व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता है अपने अच्छे कर्मों से वह महान होता है! आज के इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य महेंद्र रेठोदिया, पूजा मालवीय तथा अमृता मालवीय दीदी ने संस्कार केंद्र के बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाकर मार्गदर्शित किया!