प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
वार्डो में सेनेटेराइज ओर दवाई छिड़काव का कार्य जारी।

चंदन गौड़
गरोठ कोरोना महामारी के बढ़ते दौर में नगर परिषद अधिकारी पवन कुमार फूल फकीरके सानिध्य में दरोगा रामपाल नरवाल सहित नप टीम के नेतृत्व में सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डो ओर पॉजिटिव के घरों के आस पास मुख्य चौराहों गली मोहल्लों में प्रेशर नली के माध्यम से सेनीटाइज किया गया। लम्बे समय से कोरोना को लेकर नप की टीम द्वारा लगातार सेनेटेराइज ओर वार्डो में दवाई छिड़काव का कार्य किया जा रहा।