ईंटखेड़ी पुलिस की सक्रियता से धरा गया चंदन तस्कर

आरोपी से लगभग 19 किलो चंदन की लकड़ी व मोटरसाइकिल जब्त
भारत भूषण विश्वकर्मा
भोपाल । पुलिस द्वारा राजधानी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलताएं अर्जित भी हो रही हैं । ऐसे ही एक मामले में चेकिंग के दौरान एक चंदन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, दरअसल मंगलवार को भोपाल के ईटखेड़ी थाना अंतर्गत अचारपुरा तिराहा पर पुलिस दल वाहन चेकिंग कर रहा था इस दौरान वाहन क्रमांक एम ओ 04 एमएच 6127 रोका गया जिसमे नाम पूछने पर फिरोज खान पिता सत्तार बेलदार 27 साल निवासी कल्याणपुर थाना मंडी जिला सीहोर बताया एवं इसके साथ में नफीस बेलदार व सफीक बेलदार भी साथ थे जो पुलिस को देखकर ही रफू चक्कर हो गए, इस हरकत से पुलिस को उन पर शक हुआ और उनके पास एक विमल पान मसाले का थैला देखा जिसमें कुछ चंदन की लकड़ियां लगभग 19 किलो वजनी चंदन की लकड़ियां एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई । आरोपी फिरोज खान से थाना प्रभारी करण सिंह द्वारा पूछताछ करने पर सिरोंज क्षेत्र से आरी के द्वारा काटकर छीलना कबूल किया गया । अपराधी के विरुद्ध भादवि 379 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग को सूचित कर वैधानिक कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया !