प्रत्यंचा
साक्षी ने धोनी को याद किया

रश्मि राजपूत
- साक्षी धोनी रांची में हैं और कोरोना वायरस के कारण धोनी के साथ आईपीएल (IPL) के लिए यूएई नहीं गईं हैं ।
- भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस साल आईपीएल के दौरान अपने परिवार को साथ लेकर नहीं गए हैं!ऐसे में उनकी पत्नी साक्षी धोनी उन्हें काफी मिस कर रही हैं और उनकी झलक देखने को बेताब हो रही थीं!उनकी यह इच्छा टीम के मैनेजर ने पूरी की ।
लाइव मैच के दौरान साक्षी ने माही को देखने की इच्छा जाहिर कि उन्होंने कमेंट करते हुए टीम के मैनेजर रसेल राधाकृष्ण से कहा, ‘रस मुझे माही को देखना है!इसके तुरंत बाद कैमरा धोनी पर गया. साक्षी धोनी को देखकर काफी खुश हो गईं. लाइव पर फिर से कमेंट करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया रस, मुझे माही दिख गया!इसके साथ ही उन्होंने टीम को सीजन के लिए शुभकामनाएं भी दी!