‘आदिपुरूष’ में लंकेश रावण का किरदार को लेकर विवाद में घिरे सैफ अली खान

- हिंदी सिनेमा जगत, मतलब चर्चाओं का जगत। पिछले कुछ महीनों से फिल्म जगत से जुड़े लोग ज्यादा ही चर्चा में बन गये।

अनुभव अवस्थी
सोशल मीडिया हो या अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म हो, अपने बयानों को लेकर फिल्म जगत से जुड़े लोग लगातार सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म “आदिपुरूष” को लेकर चर्चा में हैं।
‘आदिपुरुष’ में हिन्दू धार्मिक महाकाव्य रामायण के प्रमुख पात्रों को चित्रण किया गया है जिसमें ‘बाहुबली’ फेम प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के रूप में और सैफ अली खान लंकापति रावण के रूप में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे जिन्होंने यह ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन भी किया था।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं । इस फिल्म में वह रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं । वहीं, हाल ही में सैफ ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सीता हरण पर रावण के कृत्य को न्याय संगत दिखाएंगे । इस बयान के बाद से सैफ और उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ दोनों ही विवादों में आ गई । लोगों ने उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा। वहीं भाजपा प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने जमकर उनपर निशाना साधा उसके बाद अब सैफ अली खान ने माफी मांग ली है।

दरअसल, अभिनेता सैफ अली खान के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने एक के बाद एक ट्वीट्स करते हुए कहा, ‘अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है । रावण का किरदार निभाने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में रावण का सीता मां का अपहरण उचित होगा । रावण का मानवीय पक्ष दिखाया जाएगा और श्री राम के खिलाफ उसका युद्ध उचित होगा।’ इसके बाद उन्होंने ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक को भी कहा, ओम राउत आपने ‘तानाजी’ बनाई, जिसे दुनिया भर में अच्छी तरह से प्राप्त किया गया, क्योंकि यह हिंदू गौरव और मराठी अस्मिता के साथ न्याय करती है, लेकिन अगर ‘आदिपुरुष’ ने रावण को सकारात्मक रोशनी में दिखाने की योजना बनाई और सीता मां के अपहरण के अमानवीय कृत्य को सही ठहराया, तो हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे । विधायक राम कदम ने कहा कि हिंदू भावनाओं को आहत करने का यह चलन बॉलीवुड में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम यह ध्यान दे रहे हैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्यपूर्ण प्रयास किए जाते हैं। मैं इसे एक हिंदू के रूप में कह रहा हूं कि हमारी भावनाओं को किसी भी कीमत पर चोट नहीं पहुंचनी चाहिए ।’
हिंदी सिने जगत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरूष’ में लंकेश रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान अपने बयान को लेकर मांग रहे माफी ।