भगवाधारी आयुषी जैन का भारतीय छात्र संसद के लिए चयन बेंगलुरु , मुंबई और गोवा में मध्य प्रदेश के युवाओं का करेंगी नेत्रत्व!


क्या है छात्र संसद
भारत के राजनीतिक रूप से सक्रिय युवाओं के लिए बनाया गया एक मंच लोकतंत्र को मजबूत करने और एक राष्ट्रीय दृष्टि विकसित करने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक वही लोग पहुंच पाते हैं जो अपने क्षेत्र की आवाज़ को केंद्र और राज्य सरकार और बड़े बड़े उद्योगपति के सामने रखकर अपने क्षेत्र की आवाज को बुलंद करना चाहते हो।
आयुषी जैन का जन्म उज्जैन की महांकाल की नगरी में हुआ, वह उज्जैन के एक छोटे से गाँव चिरोला कलाँ की रहने वाली हैं, आयुषी ने अपनी प्राइमरी शिक्षा खरसोद कलाँ के एक्सिलेंट स्कूल से की, आयुषी एक स्वयंसेविका भी हैं, कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह भोपाल चली गई, आयुषी एक कट्टर हिंदूवादी समर्थक हैं उन्होंने स्वामी विवेकानंद, पंडित दिनदयाल उपाध्याय को अपना आदर्श माना हैं, वह मध्य प्रदेश मे एकमात्र हिन्दुवादी चेहरा हैं, उनके कई विडियो में यूपी सीएम योगी जी की प्रशंसा सुनी गयी और वे योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानती हैं, इसी कारण से उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव मे यूपी में भाजपा के लिये एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई, उनके भाषण भी यूपी में सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुए । साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उज्जैन ज़िले में आयुषी ने चुनाव प्रचार का कार्य सम्भाला था और भाजपा के लिए सभाएँ भी की थी! आयुषी ने बात चित के दौरान उन्होंने बताया की 2019 में वह गाँव से निकलकर भोपाल चली गई जहां आयुषी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिये 10 जन सभाओं को संबोधित किया था, मध्य प्रदेश के 2020 के उपचुनाव मे साँवेर से विधायक और म.प्र. शासन में मंत्री तुलसी सिलावट के लिए भी जन सभाओं को संभोधित करते हुए दिखी थी, आयुषी से जब पूछा गया की भाजपा ही क्यों ? तो उन्होंने जवाब दिया की मैं भारतीय हूँ और मेरी विचारधारा एकात्म मानव दर्शन के संदर्भ में हैं जो हमारी भारतीय विचारधारा हैं, और भाजपा नहीं तो क्या?
आयुषी सिर्फ़ 19 वर्ष की है इतनी कम उम्र में देश भर में वह अकेले भ्रमण करने के साथ ही धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों का भी अच्छा ख़ासा अनुभव रखती हैं!
आयुषी 8-18 अगस्त तक छात्र संसद के कार्यक्रम मे रहेंगी, वे भारत के दिग्गज नेता श्री देवेंद्र फड़नवीस, श्री राम दास अठावले, अर्नब गोस्वामी और गोआ के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सामंत जैसे दिग्गजों से मिलेगी ! उनका छात्र संसद के लिये चयन उनकी राजनीति मे कड़ी मेहनत को दर्शाता हैं क्योंकि भारतवर्ष से केवल पैतालीस युवाओं को मौक़ा मिल पाता हैं ! आयुषी छात्र संसद मे चयन होने का श्रेय वह अपने गुरु को और भाजपा को देती हैं ! खास बात यह है कि आयुषी को कोई राजनीति विरासत नही बल्कि स्वयं की इच्छा शक्ति से यह मुकाम हासिल किया है, मध्य प्रदेश के लिये गौरव का विषय हैं क्योंकि आयुषी अंडर ट्वेंटी युवा हैं, उन्होंने 19 वर्ष की आयु मे अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।