मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएँ में गिरने की दुःखद सूचना।

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में गंजबसोदा इलाके में दो दर्जन से अधिक लोग इस धंसे कुएं में गिर गए हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक कुछ लोगों को बचाया जा चुका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

गंजबासौदा करीबी ग्राम पंचायत मांगोर के अंतर्गत आने वाले गांव लाल पठार में गुरुवार रात 8:45 एक बड़ा हादसा हो गया। इस गांव में एक बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे ढूंढने के लिए कुए की छत पर पहुंच गए। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण कुएं पर बनाई छत भरभरा कर गिर गई। जिसकी वजह से लोग कुएं के पानी में गिर गए। काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
इस कुएं में सिर्फ बीच का हिस्सा खुला रहता था। बच्चे को खोजने पहुंचे लोग गाडर की इस छत पर चढ़ गए। भीड़ के दबाव के कारण दोनों तरफ की छत कुएं में गिर गई। इसके चलते छत पर खड़े लोग भी कुएं के पानी में जा गिरे। सरपंच के मुताबिक यह कुआं करीब 30 फीट गहरा है। जिसमें करीब 20 फीट तक पानी भरा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुएं में तैरते दिख रहे लोगों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा कुए से पानी खाली कराया जा रहा है। कुएं में गिरे बालक और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कमिश्नर, आईजी रवाना हो गये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
प्रभारी मंत्री श्री @VishvasSarang जी से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें। pic.twitter.com/XAn11FwpfA
लोगों के कुएं में गिर जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भोपाल से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं। मैंने संरक्षक मंत्री विश्वास सारंग को वहां पहुंचने का निर्देश दिया है। मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचावकार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूँ और लाइव कॉन्टैक्ट में हूँ।पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है। लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं। बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे। गंजबासौदा घटना की उच्चस्तरीय जांच और पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।