प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

थाना सुखी सेवनिया में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में रनफॉर यूनिटी का आयोजन किया गया !

प्रत्यंचा भोपाल डेस्क

थाना स्टाफ व स्कूल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई

भोपाल:- स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक देहात जॉन भोपाल इरशाद वली पुलिस अधीक्षक देहात जिला भोपाल किरण लता केरकेट्टा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देहात संतोष कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना सुखी सेवनिया में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में बायपास से ग्राम सुखी सेवनिया तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें थाना स्टाफ व वरिष्ठ आमजन के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया कार्यक्रम के उपरांत समस्त पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई गई इसी प्रकार सिटी कान्वेंट स्कूल सुखी सेवनिया में एकता दिवस पर छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को शपथ दिलाई गई तथा शहीदों के त्याग सेवा एवं बलिदान के सम्मान में जानकारी दी गई। शहीदों की थीम पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। यहां उपस्थित छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: