मुंबई

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह अत्महत्या केस में रिया उलझी

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना( विहार )में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनाें खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी है।
सुशांत के पिता ने बताया, ‘रिया और उसके परिजन ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ाईं और वे सुशांत के हर मामले में अंदरुनी दखल देने लगे। इसके बाद मेरा बेटा जहां रह रहा था, उस घर को यह कहकर छुड़वा दिया कि इस घर में भूत-प्रेत है। इस बात का प्रभाव मेरे बेटे के दिमाग पर हो गया और वहां से दूसरी जगह सिफ्ट हो गया।’
सुशांत के पिता के मुताबिक, ‘रिया मेरे बेटे से बार-बार कहती थी कि तुम बहकी बहकी बातें करते हो। तुम्‍हारे दिमाग पर कोई परेशानी है। तुम्‍हें अच्‍छे इलाज की जरूरत है, इसलिए किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से तुम्‍हारा इलाज करवाते हैं। जब हमें यह सब पता चला तो मेरी बेटी सुशांत से मिली और मेरे बेटे को मुंबई से वापस लाने की कोशिश की लेकिन रिया और उसके परिजनों ने सुशांत को मुंबई में ही रहने और वहीं इलाज कराने की बात कही। रिया ने सुशांत को वापस नहीं आने दिया और मेरी बेटी वापस लौट आई।’
के के सिंह ने आगे बताया, ‘इसके बाद रिया मेरे बेटे को इलाज के बहाने अपने मुंबई स्थित घर में ले गई और वहां उसे गलत दवाइयों का ओवरडोज देती रही। उस समय रिया ने सभी को बताया कि सुशांत को डेंगू से पीड़ित है ।और उसका यहां पर इलाज चल रहा है। जबकि सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था। इसी दौरान रिया और उसके परिवार ने सुशांत की सभी चीजों पर अपना अधिकार कर लिया और सुशांत भी हम लोगों से कट सा गया।’
यही नहीं, सुशांत से जुड़े जितने विश्‍वसनीय कर्मचारी थे, उन्‍हें रिया ने निकाल दिया और उनके स्थान पर अपने परिचितों को नियुक्‍त किया। रिया ने सुशांत का फोन नंबर भी बदलवा दिया। इसके बाद सुशांत मेरी बेटियों से मिलने दिल्‍ली आया। उसे आए हुए 3 दिन ही हुए थे कि रिया फिर बार-बार फोन करके उसे वापस बुलाने लगी ।
के के सिंह ने आगे बताया, ‘मेरा बेटा फिल्‍म लाइन को छोड़कर केरल के कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। उस वक्‍त रिया ने इस बात का विरोध किया। उसने सुशांत से कहा कि तुम कहीं नहीं जाओगे और मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्‍हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी। फिर सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो। जब रिया को लगा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस कम हो रहा है तो रिया 8 जून 2020 को सुशांत के घर से कई सारे सामान जैसे कैश, जेवरात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, सुशांत के जरूरी दस्‍तावेज और इलाज के कागजात लेकर चली गई और बेटे का फोन ‌ अपने फोन में ब्‍लॉक कर दिया।’
सुशांत के पिता ने राजीव नगर थाने में आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज कराया था । परिजनों ने कहा है कि सुशांत को सूइसाइड के लिए उकसाया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया, उनके साथ धोखा किया गया।
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें समन भेजने की तैयारी में है। रिया से संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही उनके बैंक खातों की जांच भी की जा सकती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: