महंगाई की बढ़ती मार रसोई गैस ₹800 के पार

अभिनव दुबे
आज के समय जब आम आदमी परेशानियों के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर महंगाई सर चढ़ कर बोल रही है। पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है जिसमें पेट्रोल 100 रुपय के ऊपर जा चुका है , अब खान पान के सामान में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है,इस महंगाई से दौर में व्यक्ति अपनी समस्याओं का सामना किस प्रकार करेगा यह चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली है जिसमे रसोई गैस का सिलिंडर 800 रुपय की कीमत तक बेचा जा रहा है ऐसे में आम इंसान अपनी परेशानियों का दर्द आखिर किसे सुनाय?वर्तमान समय में देश कोविड की परिश्थितियों को तो झेल ही रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों की जेब काटी जा रही है महंगाई के रूप में, तेलों के दामों में 60 से 70 रुपय की अतिरिक्त वृद्धि देखने मिली है। 2014 से 2019 के मध्य महंगाई में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा देखा जा सकता है,, ऐसे हालात में व्यक्ति की समस्याओं को हल करने की बजाय सरकारें सियासी उठा पटक में लगी हुई हैं, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है।।