प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

चंदन गौड़

मन्दसौर |  कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत अधिक लंबित हैं। उन सभी शिकायतों का संतोषजनक समाधान 18 अगस्त तक करें। शिकायतों के समाधान के लिए अभियान मोड में कार्य करें। विशेष तौर पर फोर्थ लेवल की शिकायतों पर विशेष फोकस करें। बैठक में उपस्थित नहीं होने पर एलडीएम एवं सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। जिले में 138 ऐसी शिकायतें भी हैं, जिनको विभागों के द्वारा देखा तक नहीं गया। इन शिकायतों के संबंध में भी सख्त निर्देश दिए गए। इन शिकायतों के अलावा मानव अधिकार आयोग, मुख्यमंत्री हाउस, न्यायालय, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी समाधान करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड के फ्यूचर प्लान के संबंध में आवश्यक तैयारियां करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिले में बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर करें। डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम एवं अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: