छत्तीसगढ़रायगढ़

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से क्षेत्रवासी परेशान

छत्तीसगढ़/रायगढ़

रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

सारंगढ़ । रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवरंगपुर , कपिसदा, गोड़म, सोनाडुला, और ठाकुरदिया तरफ का विद्युत सप्लाई सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग बिजली कटौती की समस्या से परेशान हो रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करीब दर्जनभर गांव का एक फेस लाइट गुल रहने पर रतजगा करने को मजबूर हो गए। वहीं बिजली के लिए मशक्कत भी करते नजर आए। लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण कोई सकारात्मक परिणाम हाथ नहीं लग सका। बंजारी सब स्टेशन द्वारा समय बेसमय लाइट काट दी जाती है। मौसम थोड़ा सा खराब होता है और विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से बंद कर दी जाती है। विद्युत व्यवस्था बंद होने के बाद विभाग से पूछने पर 33 केव्ही में फाल्ट है , कहकर विभाग पल्ला झाड़ लेता है। विद्युत विभाग की मनमर्जियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बिजली की आँख मिचौली से गाँव और आस पास के लोग काफी परेशान हैं। विभाग पूरे गर्मी भर मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटो बिजली बंद रखती थी। मगर हल्की बारिश में भी बिजली चली जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि – बरसात के साथ मेंटेनेंस की पोल भी पूरी तरह से खुल कर रह गई। गाँव में इन दिनों बिजली बंद की शिकायतें तो आम हो चली है लेकिन बिजली अगर रहती भी है तो उपभोक्ता कम वोल्टेज से परेशान रहते हैं। इस तरह से विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को परेशान करने का पूरा इंतजाम कर रखा है। बिजली बिल हाफ हुआ है लेकिन टैरिफ तीन गुना हो गया है। विभाग द्वारा नियत मांग प्रभार शुल्क तो लिया ही जाता है , साथ ही ऊर्जा प्रभार, विद्युत शुल्क, ऊर्जा विकास उपकर, बीसीए, सुरक्षा निधि, पूर्व अधिभार के नाम से भी लगातार उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। बदलते परिवेश में बिजली आम लोगों की सबसे ज्यादा जरूरी चीजों में शुमार हो गई है । क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल का भी गाँव आता है और पूरा क्षेत्र है लेकिन डी डी सी मोहदया तो घर मे मौन धारण किये बैठी है । चुनाव के समय घर घर जाते थे और अभी इस क्षेत्र की लाइट की समस्या भी नही दिख रही है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: