खंड स्तरीय रोजगार मेले में 350 युवाओं का पंजीयन
भारत भूषण

314 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
भोपाल । बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की प्रदेश सरकार की अभिनव पहल के तहत जिले में चल रहे खंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन जारी है । इसके अंतर्गत मंगलवार 25 अगस्त को फंदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ईटखेड़ी में
रोजगार मेले का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री के मुख्य आतिथ्य एवं फंदा जनपद सीईओ डॉ. देवेश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हुए इस मेले में ईटखेडी सहित क्षेत्र के युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीयन कराया । महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पंजीकृत 350 युवाओं में से 314 युवाओं को रोजगार के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा मौके पर ही रोजगार के अवसर मुहैया कराया गया । युवाओं को रोजगार देने वाली विभिन्न कंपनियों में रूडसेट संस्थान, एलआईसी, मंडीदीप की वर्धमान यार्न कंपनी, डीडीयू जीके कंपनी, इंदौर की वंसुधा एग्रो लाइफ कंपनी, लाइऊव तथा हैदराबाद की कैप्शन सिक्योरिटी कंपनी ने युवाओं का चयन रोजगार लिए किया । रोजगार मेला आयोजन में सक्रिय सहयोग करने वालों में जिला परियोजना अधिकारी रेखा पांडे के अलावा भारती रामटेके, असलम खान, संजय नामदेव, मनोज नामदेव, गुलाब सिंह सहरिया, शिखा मीणा तथा ग्राम संगठन की अध्यक्ष ईटखेडी राधा मीणा सहित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक समुंदर कुमार शाक्या आदि शामिल हैं ।