प्रत्यंचामध्य प्रदेश
आगामी 26 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की क्षेत्रीय बैठक भोपाल में

राजधानी में जुटेंगे AHP के 150 से ज्यादा पदाधिकारी
अमित सेन
भोपाल। संगठन विस्तार में जुटे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की एकदिवसीय क्षेत्रीय बैठक का आयोजन राजधानी भोपाल में होगा। जिसमें भोपाल समेत अनेक शहरों से मध्यप्रदेश संगठन पदाधिकारी सम्मिलित रहेंगे। भोपाल में आयोजित होने वाली बैठक की तैयारियों में जुटे एस एस ठाकुर और राजा भैया सेन ने बताया कि, बैठक में 150 से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और संगठन विस्तार की रणनीति बनाएंगे। पुराने शहर के पीपुल्स मॉल के पास रसधाम गार्डन में आयोजित होने वाली बैठक में, समाज के बीच सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रवासी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी, इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।