प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

डेंगू के संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी ने जिले के नागरिकों से की अपील

चंदन गौड़

मन्दसौर |  जिला मलेरिया अधिकारी ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान में शहर में डेंगू फैला हुआ है। ऐसे में सभी नागरिक अपनी जागरूकता का परिचय देते हुऐ खुद अपने-अपने घरों के आसपास एवं छतों पर साफ-सफाई रखें एवं अपने आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देवें। सप्ताह में एक बार अपने टीन, डिब्बा, बाल्टी, कूलर, पक्षीपात्र, छत का कबाड़, टायर एवं मटके आदि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखाऐं। सप्ताह में एक बार अपने कूलर्स का पानी खाली करें एवं पुनः सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तन, टंकियों आदि को ढंक कर रखें। हैण्डपंप के आसपास पानी एकत्र न होने दें। अपने घरों के आसपास के गड्डों को मिट्टी से भर दें। पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। अतः दिन के समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। यह मच्‍छर घरों में साफ पानी में भरे कंटेनर जैसे अंडर ग्राउण्‍ड टैंक, बैरल, टायर, सीमेंट की टंकियों, बाल्टियां, कूलर एवं छतो  पर अनुपयोगी सामान, टूटे-फूटे बर्तन, पॉलिथीन आदि में भरें पानी में पैदा होता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: