अयोध्याउत्तर प्रदेश

रामराज बैठे त्रिलोका, हर्षित भये गए सब सोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक बनेगा

अनुभव अवस्थी सब एडिटर प्रत्यंचा

अयोध्या । आज का दिन भारत के इतिहास में ही नहीं वरन् सम्पूर्ण ब्रह्मांड में याद रखा जाएगा । आज अखिल ब्रह्माण्ड एक बार पुनः राममय होकर श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गया है। आज करोड़ों लोगों के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन जय सिया राम के साथ प्रारंभ किया। आज इस जय घोष की गूंज पूरे विश्व में है। सभी देश वासियों, भारत भक्तों को और राम भक्तों को कोटि-कोटि बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से इस अलौकिक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा आना बड़ा स्वाभाविक भी था क्योंकि “राम काज कीने बिन मोहि कहां विश्राम”। आज सम्पूर्ण भारत भगवान सूर्य के सामने सरयू किनारे एक अमिट अध्याय रच रहा है। आज पूरा भारत राममय है। समूचा देश रोमांचित है । सदियों से चल रहा इंतजार आज समाप्ति पर है। आज पूरा भारत भावुक हो रहा है। यह भव्य एतिहासिक पल युगों युगों , दिग दिगांतर तक भारत की कीर्ति पताका को पवन में लहराता रहेगा। आज का यह दिन करोड़ों प्रभु श्रीराम‌ भक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। आज का यह दिन यह वास्तव में आज सत्य,अहिंसा,आस्था और बलिदान का भारत को एक अनुपम भेंट है। भूमि पूजन का यह कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के मध्य संचालित हो रहा है। प्रभु श्रीराम के समस्त कार्यों में मर्यादा के जैसा उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए देश में वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मंदिर के साथ सिर्फ नया इतिहास ही नहीं रचा जा रहा है, इतिहास खुद को दोहरा भी रहा है।इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की भव्यता बढ़ेगी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक बनेगा। हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और यह मंदिर करोड़ों करोड़ों लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था श्रद्धा और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा।
भगवान राम की अद्भुत शक्ति है कि बड़ी से बड़ी इमारतें नष्ट हो गईं, हर सम्भव प्रयास किया गया अस्तित्व को समाप्त करने का। लेकिन श्रीराम आज भी हमारे मन में रमे हैं। राम हमारी संस्कृति के आधार हैं। भारत की मर्यादा हैं, हम सबके मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। श्रीराम की पावन धरा पर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम के भव्य और अलौकिक मंदिर के लिए आज भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। यहां आगमन से पूर्व मैंने यहां हनुमानगढ़ी का दर्शन कर हनुमान जी की पूजा कि । राम के सब काम हनुमान ही तो करते हैं। राम के आदर्शों की कलयुग में रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हनुमान जी की ही है। हनुमान जी के आर्शीवाद से आज अयोध्या में
कई संतों , युगपुरुषों के त्याग बलिदान और संघर्षों से आज यह सपना साकार हो रहा है। मैं उन सब लोगों को 130 करोड़ देश वासियों की तरफ से सर झुका कर के नमन करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में दान के लिए आप नीचे की लिंक पर क्लिक करके दान कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: