प्रत्यंचा समाचार पत्र अजमेर ब्यूरो प्रमुख प्रदीप व्यास
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लोगों की माँग पर लगातार अपनी बस सेवाओं मे बढौतरी कर रहा है। इसी क्रम मे 18 मार्गो पर एक्सप्रेस बस सेवा 10 अगस्त से शुरू की जागेगी। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी श्री नवीन जैन ने बताया कि लोगों की मॉग को देखते हुये राजस्थान रोडवेज की एक्सप्रेस बस सेवाऐं सोमवार 10 अगस्त 2020 से कई शहरों से शुरू की जा रही है। 10 अगस्त से शुरू हो रही ऐक्सप्रेस बस सेवाऐं जयपुर-श्रीगंगानगर, सीकर-कोटपूतली,सीकर-जोधपुर, सीकर-अजमेर ,सीकर-भिवानी, सीकर-नीमकाथाना,
सीकर-झुंझणु ,अजमेर-गोठियानाअजमेर-मालपुरा, अजमेर-पुष्कर, अजमेर-अराई, खेतडी-गुरूग्राम, झुंझुनू-खेतडी, जयपुर-झुंझुनू, जयपुर-पाली, जोधपुर-सिरोही, पाली-जयपुर-अलवर, सांचौर-पाली-जयपुर मार्ग पर संचालित की जावेगी। इन सभी मार्गो की समय सारणी एवं ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज की बेवसाईटwww.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। ऑन लाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बेक का लाभ ले सकते है। साथ ही यदि आप ऑनलाइन टिकिट नही करा पाते है तो सम्बन्धित बस स्टेण्ड पर टिकिट काउन्टर से या बस के अन्दर बैठ कर परिचालक से भी टिकिट ले सकते है। बस मे सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जावेंगी। यात्रियों को समय पर पहुंच कर यात्रा करने की सलाह दी जाती है। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा साथ मे सेनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जाती है।