रेल्वे के उच्चाधिकारी के पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या

लखनऊ के वीआईपी इलाके में रहने वाले रेलवे के अधिकारी के घर में डबल मर्डर की वारदात
रेलवे के उच्च अधिकारी है राजीव दत्त बाजपेई
मुख्यमंत्री आवास व पूर्व मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी था सरकारी आवास

उत्तर प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए जा रही है । पर उसके बाद भी अपराध की घटनाएं हो रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे में आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी व बेटे की शनिवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बेड पर पड़े मिले। हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर की सूचना से महकमे में हड़कम्प मच गया। आननफानन में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस ने लूटपाट की बात से इनकार किया है। नौकरों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कालोनी में रेलवे अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
राजधानी के बेहद वीआईपी इलाके गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी है। रेलवे के अधिकारी राजीव दत्त रेल मंत्रालय में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राजीव दत्त वाजपेयी की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विवेकानंद मार्ग पर उनके सरकारी आवास में उनकी पत्नी तथा बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है। गौतम पल्ली थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सत्ता का बड़ा केंद्र माना जाता है।
बहुत से बड़े मंत्रियों के आवास हैं कुछ दूरी पर।