बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन सम्पन्न, 32 जिलों में कार्यक्रम प्रस्तावित

भारत भूषण विश्वकर्मा
7400794801
भोपाल। विश्व हिंदू परिषद भोपाल विभाग के वीर सावरकर जिले में बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमे एक हज़ार से अधिक गणवेशधारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। संचलन की शुरूआत पुट्ठा मिल से हुई, इसके बाद संचलन नादरा बस स्टैंड, घोड़ा निक्कास, लोहा बाजार, सराफा चौक, होकर भवानी चौक सोमवारा पहुंचा। तय मार्ग के अनुसार संचलन सिंधी मार्केट, जनकपुरी और बेलदारपुरा के रास्ते होते हुए भोपाल टाकीज हमीदिया रोड भ्रमण कर पुट्ठा मिल चौराहे पर सम्पन्न हुआ।
बजरंगदल का जन्म ही हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये हुआ है – राजेश तिवारी
कार्यक्रम के विशेष अतिथि क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, बजरंग दल का जन्म हिंदू समाज की रक्षा के लिए ही हुआ है। बजरंग दल ने सदैव हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया है, चाहे गौ-रक्षा का विषय हो या हिंदू कन्या की रक्षा का विषय हो, बजरंग दल हर समय हिंदू समाज की सेवा तथा सुरक्षा के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल संस्कारवान युवाओं का संगठन है, आज धर्म एवं देश की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का साथ देना आवश्यक है। राजेश तिवारी के अनुसार युवाओं को आज बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि हिंदू समाज को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
वहीं बजरंग दल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि गीता जयंती के उपलक्ष्य में प्रान्त के सभी 32 जिलों में बजरंगदल इस प्रकार के शौर्य पथसंचलन का आयोजन करेगा।कार्यक्रम में पूज्य संत श्री रामप्रवेश दास जी महाराज गुफा मंदिर, मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत के बजरंग दल संयोजक सुशील शुडेले, भोपाल विभाग मंत्री राजेश साहू एवं भोपाल विभाग के संयोजक दिनेश यादव सहित विहिप जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी जिला उपस्थित रहे।