पेट्रोल पंप पर लूट कि वारदात के पहले ही पकड़े गए पेशेवर शातिर लुटेरे

5 हजार के इनामी बदमाश सहित 5 बदमाश पकड़े गए
मोहित दुबे
सिंगरौली (बैढ़न) शासन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट हमले कि वारदात करने के तैयारी में जुटे पेशेवर बदमाशों को अवैध असलहे के साथ कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज किया है
बीते मंगलवार बुधवार के दरम्यानी रात बैढ़न शासन रोड पर एक गुप्त स्थान पर संदिग्ध लोगों के हरकत कि सूचना पर टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों कि घेराबंदी की गई जहां पर 5000 के इनामी बदमाश अपने चार अन्य साथियों के साथ कई घातक असलहा औजार के साथ पकड़ा गया
एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीआई पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों सलमान खान उर्फ लाला निवासी बलियारी आदर्श ऊर्फ लालू शाह निवासी बिलौंजी रामकेश उर्फ चिरैया केवट निवासी पचौर सुनील सोनी निवासी बलियारी एवं कौशल उर्फ कल्लू साहू निवासी बिलौंजी के कब्जे से तलवार कुल्हाड़ी कटरब्लेड डंडे लाठी सहित अन्य औजार बरामद करते हुए धारा 399,400,402 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है
तत्संबंध में टीआई अरुण पांडेय ने बताया कि पांचों आरोपी पेशेवरों शातिर बदमाश हैं सिंगरौली सहित सोनभद्र छत्तीसगढ़ सीधी रीवा में कई लूट एवं राहजनी मारपीट कि घटनाओं में शामिल रहे हैं
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते अभिषेक पांडेय पुष्पेंद्र धुर्वे प्र.आ. पप्पू सिंह अरविंद द्विवेदी पिंटू राय वीरेंद्र त्रिपाठी अरुण पटेल आरक्षक महेश पंकज धर्मेंद्र व रामनाथ कि भूमिका उल्लेखनीय रही