ब्रह्मोस का प्रोडक्शन अब लखनऊ में होगा,लखनऊ अब दुश्मन देश के विरुद्ध दहाड़ेगा भी – सीएम उत्तर योगी आदित्यनाथ

अनुभव अवस्थी
आज का लखनऊ बस 'मुस्कुराइए… आप लखनऊ में हैं' तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।#BJP4UP pic.twitter.com/6zFTFEQee0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 26, 2021
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस शिलान्यास कार्यक्रम पर डीआरडीओ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। रक्षामंत्री ने शिलान्यास के अवसर संबोधन में कहा कि मैं योगी जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जिन्होंने ज्यों ही मैंने परियोजनाओं के स्थापन का जिक्र किया, उन्होंने क्षण भर की भी देरी न करते हुए तुरंत तैयार हो गए। उन्होंने कहा- जितनी जल्दी हो सकेगा मैं भूमि उपलब्ध करवा दूंगा।मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं, आपने महज डेढ़ माह में ही 200 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवा दी।
हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।#BJP4UP pic.twitter.com/0KxJAF5rZA
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 26, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि आज का लखनऊ बस ‘मुस्कुराइए… आप लखनऊ में हैं’ तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिसे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में नया अध्याय जुड़ गया है। ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और डीआरडीओ की लैब की स्थापना से उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।
मेक इन इंडिया
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 26, 2021
मेक फॉर वर्ल्ड #BJP4UP pic.twitter.com/9HLVC9xAVi
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को अगर प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू करने का काम किसी ने किया है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं, मैं तहेदिल से उनको बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि यूपी की सरकार बहुत असरदार है। हर काम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिलेरी का परिचय देते हैं। वह माफिया को कोई रियायत नहीं देते हैं। मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुलडोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुलडोजर और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।
ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं।#BJP4UP pic.twitter.com/C5nxrjCuOY
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 26, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र तथा ब्रह्मोस विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करने हेतु आपका बहुत-बहुत आभार माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ जी! आपके निर्देशन में देश, रक्षा क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।लखनऊ में ‘ब्रह्मोस नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल’ का प्रोडक्शन और @DRDO_India की अत्याधुनिक लैब की स्थापना देश की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। अब उ.प्र. रक्षा क्षेत्र के लिए बनने वाले उपकरणों के एक्सपोर्ट के एक नए हब के रूप में स्थापित हो रहा है।
ब्रह्मोस का प्रोडक्शन अब लखनऊ में होगा। लखनऊ, अब केवल ‘मुस्कुराइए,आप लखनऊ में हैं’ के लिए नहीं जाना जाएगा। लखनऊ अब दुश्मन देश के विरुद्ध दहाड़ेगा भी। यहां पर बनने वाली मिसाइल भारत की सुरक्षा पंक्ति को सुदृढ़ करेगी। डिफेंस कॉरिडोर युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन माध्यम भी बनेगा।