इंदौर थाना खजराना मे कुख्यात बदमाश पर रा.सु.का की कार्यवाही…


खजराना थाना प्रभारी द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर न मुमकिन कोशिश की जा रही है, इस कोशिश में आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा वैसे तो अपने अच्छे कार्यों के लिए जाने जाते हैं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का भी समाधान साथी जागरूकता का भी कार्य करते हैं।
थाना प्रभारी ने खजराना क्षेत्र में अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया है ।
थाना प्रभारी द्वारा कई बार संप्रदायिक दंगों पर भी अंकुश लगाने में सफल हुए ।
आज आम जनता थाना प्रभारी के अच्छे कार्यों की वजह से उनको पसंद और सहयोग करती है ।
इंदौर थाना खजराना मे कुख्यात बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद , राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।
बदमाश सूचीबद्ध बदमाश जिसके विरुद्ध 02 दर्जन प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध
बदमाश को केंद्रीय जेल इंदौर विरुद्ध कराया गया
इन्दौर। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जाए एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित है उनके विरूध्द कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
सहायक पुलिस आयुक्त खजराना जयंत राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद पिता छोटे खान उम्र 40 साल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद पिता छोटे खान थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश है, जो क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बदमाश के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, लूट, डकैती अन्य विभिन्न प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के बाद आदतन अपराधी और चुका है इसके बाद पुलिस द्वार आरोपी के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी पर फिर भी आरोपी की अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर भेजा गया।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, एसआई रितेश यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
