कोरोना काल मे सिंगरौली के दो युवकों पर जिला बदर की कार्यवाही

विनोद सोनी, विकास साहू एवं विकास गुप्ता एक एक वर्ष के लिए हुआ जिला बदर।
मोहित दुबे सिंगरौली ब्युरो
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले की लोक व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने,आम जनता के मध्य अनावेदकों का विद्यमान भय एवं आतंक कम करने की दृष्टि से म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विनोद सोनी पिता सीताराम सोनी ग्राम गनियारी थाना बैढ़न, विकास साहू पिता सेत लाल साहू ग्राम गनियारी थाना कोतवाली बैढ़न एवं विकास गुप्ता पिता रोहणी प्रसाद गुप्ता ग्राम गनियारी थाना कोतवाली बैढ़न को जिला सिंगरौली के सीमावर्ती जिलों सीधी एवं रीवा के राजस्व सीमाओं से एक-एक वर्ष की कला अवधि के लिए बाहर चले जाने हेतु जिला बदर (निस्कासन) आदेश पारित किया गया है।जारी आदेश के तहत अनावेदक प्रत्येक माह मे अपने निवास की सूचना प्रत्येक माह मे स्पष्ट डाक एव पता सहित थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न को जरिये डाक भेजेगे।