पुलिस चौकी खुटार की अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी

- 560 ग्राम गाजे के साथ एक व्यक्ति धराया आपराधिक मामला दर्ज
मोहित दुबे
सिंगरौली:- पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक व कोतवाल प्रभारी श्रीमान अरुण पांडेय के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी मुकेश झारिया को नशे के अवैध कारोबार में सफलता प्राप्त हुई है।
मामले का विवरण विस्तार से है कि दिनांक 03/11/20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम परसौना नहर के रास्ते अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर आ रहा है जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहन के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुचे तो नहर पर एक व्यक्ति प्लस्टिक लिये खड़ा मिला जिससे कड़ी पूछ ताज कर प्लास्टिक में 560 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा मिला, (560 ग्राम गाजा कुल कीमत 8000रुपये) जप्त कर धारा 08/20बी एन डी पी सी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया इसी तारतम्य में ग्राम खुटार से 151 जा.फौ. के आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया ।
विशेष भूमिका:- चौकी प्रभारी मुकेश झारिया, asi जी.पी.कुशवाहा ,प्रधान आरक्षक इंद्रभान सिंह,सतेंद्र अग्निहोत्री,संतोष वैश्य,आरक्षक गुलाब सिंह,अशोक सिंह,पुष्कर पोरवाल,दिलीप धाकड़,मुनेंद्र मिश्रा, सुमित कुमार की विशेष भूमिका रही ।