
विपक्ष को घेरते हुए कहा कि – आज देश दो अलग-अलग तरह की राजनीति देख रहा है। एक विपक्ष की राजनीति जो कुशासन और भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। जबकि NDA शासन और लोगों के प्रति दया के साथ राजनीति करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोयंबटूर में कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश को दो बड़े पॉवर प्रोजेक्ट मिल रहे हैं और एक और पॉवर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा रही है। भवानी सागर बांध के आधुनिकीकरण से दो लाख एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई होगी। इस परियोजना से कई जिले लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से हमारे किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तिरुप्पुर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली जिलों में 4,144 घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
कोयंबटूर में विकास की बात कही परियोजनाओं का शिलान्यास।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं कोयंबटूर आकर बहुत प्रसन्न हूं। यह उद्योगों और नवाचार (इनोवेशन) का शहर है। आज हम यहां कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं जो कोयंबटूर और पूरे तमिलनाडु को लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि वीओ चिदंबरम बंदरगाह से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करते मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की इंडस्ट्री ग्रोथ में तमिलनाडु अहम भूमिका निभा रहा है। इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए लगातार पावर सप्लाई मिलना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे दो बड़ी बिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके और एक और बिजली परियोजना की नींव रखने में खुशी हो रही है। 709 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्वदेशी रूप से विकसित की गई है और इस परियोजना की लागत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्येवेली नई ताप बिजली परियोजना का भी उद्घाटन किया। संयंत्र के जरिए 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। संयंत्र से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी को बिजली आपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 7,800 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक और 1,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना तमिलनाडु के लिए बेहद फायदेमंद होगी। इससे पैदा होने वाली बिजली का 65 फीसद से ज्यादा तमिलनाडु को दिया जाएगा।
भारत सरकार बंदरगाह आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आज हम यहां कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं जो कोयंबटूर और पूरे तमिलनाडु को लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि वीओ चिदंबरम बंदरगाह से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करते मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सागरमाला योजना बताती है कि भारत सरकार बंदरगाह आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साल 2014 से 2035 तक के लिए छह लाख करोड़ रुपये से अधिक की करीब 575 परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं। इनमें बंदरगाह आधुनिकीकरण, नए बंदरगाहों का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, बंदरगाहों से जुड़ा औद्योगीकरण और तटीय सामुदायिक विकास शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में समुद्री व्यापार और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास का एक शानदार इतिहास रहा है। मुझे बंदरगाहों से संबंधित कई परियोजनाएं शुरू करने की खुशी हो रही है। परियोजनाएं बंदरगाहों की कार्गो हैंडलिंग क्षमता को और मजबूत करेंगी। सागरमाला योजना के जरिए बंदरगाह की अगुवाई वाले विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को देखा जा सकता है।
पीएम किसान सम्मान इस योजना से 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करना विकास का मूल है। हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह गरिमा सुनिश्चित करने का एक सामान्य तरीका है कि सभी के लिए आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी जनता के सपनों को पंख देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। भारत के छोटे किसानों के लिए काम करना हमारा सम्मान रहा है। केसीसी से लेकर सॉयल हेल्थ कार्ड तक, ई-एनएएम से एक प्रभावी फसल बीमा योजना तक, हम कृषि क्षेत्र में प्रतिमान बदलाव लाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम-किसान योजना को कल (बुधवार) दो साल पूरे हो गए। इस योजना से 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है। कई सालों से भारत के किसान एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यह हमारी सरकार थी जिसने एमएसपी बढ़ाने का काम किया। हम कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हमारा छोटा किसान किसी पर निर्भर रहे। हम नहीं चाहते कि हमारा किसान बिचौलियों के कारण असहाय महसूस करे।
विपक्ष की राजनीति जो कुशासन और भ्रष्टाचार से ग्रस्त है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश दो अलग-अलग तरह की राजनीति देख रहा है। एक विपक्ष की राजनीति जो कुशासन और भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। जबकि NDA शासन और लोगों के प्रति दया के साथ राजनीति करता है। दोनों तरीके बहुत अलग हैं। विपक्ष के लिए व्यक्तिगत लाभ ही सबकुछ है। डीएमके और कांग्रेस की बैठकें भ्रष्टाचार के हैकथॉन की तरह हैं। उनके नेता बैठते हैं और मंथन करते हैं कि कैसे लूट की जाए। इनके नेताओं में जो सबसे नए तरीके सुझाते हैं उन्हें पद और मंत्रालय दिए जाते हैं। विपक्ष की राजनीति उत्पीड़न पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक दोनों पार्टियां आंतरिक विरोधाभासों से पीड़ित हैं। दोनों पक्षों ने पहले अपने परिवारों को लॉन्च करने कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहां लगातार पारिवारिक ड्रामा चल रहा है। वे तमिलनाडु में सुशासन नहीं दे सकते हैं। एनडीए क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय प्रगति के लिए काम कर रहा है। आज शुरू किए गए विकास कार्यों को इसी नजरिए से देखा जाना चाहिए।
BEST पांडुचेरी को परिभाषित किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में पुडुचेरी में दिखा दिया कि वे कैसे राष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं। हमारे औपनिवेशिक शासकों की नीति फूट डालो और राज करो की थी। कांग्रेस की नीति फूट डालो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है। उनके नेताओं ने लोगों से लोगों को लड़ाने का काम किया। एनडीए सरकार पुडुचेरी को BEST बनाना चाहता है। मेरा मतलब है
बी – बिजनेस हब,
ई – एजुकेशन हब,
एस – आध्यात्मिक हब और
टी। – टूरिज्म हब…
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु इस साल एक नई सरकार का चुनाव करेगा। विधानसभा चुनाव भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण में हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत के लोगों ने एक मजबूत संदेश दिया है। भारत के लोगों ने एकसुर में कहा है कि वे विकासोन्मुख शासन चाहते हैं।
MSMEs की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं कोयंबटूर के छोटे और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की सराहना करना चाहता हूं। भारत सरकार ने MSMEs की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने मध्यम उद्योग सेक्टर के लिए कई कदम उठाए हैं। तमिलनाडु में 3.5 लाख MSME के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। एक उदाहरण ईसीएलजीएस है। कोरोना के बाद यह योजना MSMEs के लिए महत्वपूर्ण रही है। तमिलनाडु में MSMEs को इसके तहत बहुत लाभ हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र और तमिलनाडु सरकार ने जिस तरह से काम किया है वह सहकारी संघवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। विकास के पारंपरिक दृष्टिकोण ने केवल अधिक मुखर समूहों को ध्यान में रखा।