

अनुभव अवस्थी सब एडिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिक सहायता एवं राहत कोष (पीएम केयर्स) में अपनी बचत से दान दिया था। 27 मार्च को कोरोना के खिलाफ जंग में जब पीएम केयर फंड की शुरुआत हुई थी, तब पीएम मोदी ने अपने पास से इसमें 2.25 लाख रुपये दान स्वरुप किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बालिका शिक्षा से लेकर गंगा की सफाई और कोरोना तक पीएम अबतक 103 करोड़ से अधिक का दान दे चुके हैं।
लोक कल्याण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न माध्यमों से दिए गए दान की कुल राशि एक सौ तीन करोड़ रुपये से अधिक है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चियों की पढ़ाई की योजना और क्लीन गंगा मिशन जैसी कई योजनाओं के लिए दान कर चुके हैं । अब तक कई योजनाओं में दान देने और निजी वस्तुओं की नीलामी की रकम मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुल योगदान 103 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बचत में से बालिकाओं की शिक्षा से लेकर गंगा की सफाई जैसे कार्यों के लिए दान दिया है। साथ ही, प्रधानमंत्री को प्राप्त उपहारों की नीलामी से मिले धन को भी सार्वजनिक हित के लिए दान दिया गया है । 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण के लिए बनाए गए फंड में अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये का दान किए। 2019 में ही पीएम मोदी को साउथ कोरिया में सोल पीस प्राइज़ दिया गया था तब उन्होंने इसके साथ मिली 1.3 करोड़ की राशि को क्लीन गंगा मिशन में दान करने की घोषणा की । इसके अलावा, हाल ही में उनको मिली स्मृति चिन्हों की नीलामी हुई थी, जिसमें 3.40 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे । ये पूरी राशि भी नमामि गंगे अभियान को दी जा रही है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में अपने मिले उपहारों की नीलामी को बढ़ावा दिया था । गुजरात के सूरत में नीलामी हुई थी, जिसमें 8.35 करोड़ अर्जित किए गए थे । इन रुपयों को भी नमामि गंगे अभियान में दान दिया गया था ।
गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्होंने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने निजी बचत से 21 लाख का दान दिया था । उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मिले सभी उपहारों की नीलामी कर दी थी और इससे मिली राशि को कन्या केलावनी फंड में दे दिया था । इसे बच्चियों की पढ़ाई पर खर्च किया गया था ।