
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी से टैक्स देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए बृहस्पतिवार को डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स के अगले चरण की शुरूआत करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत करेंगे. हालांकि, सरकार की ओर से टैक्स सुधारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मंच की शुरुआत के साथ पिछले छह साल में प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर किए गए सुधारों को आगे ले जाने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा कि पारदर्शी कराधान ईमानदार के सम्मान के लिए लॉन्च प्लेटफॉर्म में प्रत्यक्ष कर सुधार यात्रा को आगे ले जाएगा।