राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की तैयारियां पूरी

- गरोठ जिला कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
चंदन गौड़
गरोठ – निधि याने अंश, समर्पण याने त्याग। आम श्रद्धालुओं की अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना अंश त्याग हो ऐसी भावना के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक साथ प्रारम्भ किया जा रहा है।
अभियान को प्रारम्भ करने हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला कार्यालय का शुभारम्भ परम पूजनीय संत श्री प्रकाशनाथ महाराज के द्वारा गरोठ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर प्रथम मंजिल पर अभियान के सहभागियों की उपस्थिति में किया गया।
इसी अभियान के अनुरूप कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निधि समर्पण के लिए, हर हिंदू परिवार से निधि समर्पण राशि स्वेच्छानुसार एकत्रित कर, पुनीत कार्य के लिए भेजी जाएगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों परम पूजनीय संत श्री प्रकाशनाथ महाराज, गौ रक्षा विभाग प्रमुख प्रताप सिंह परिहार द्वारा मां भारती व श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद उपस्थित कारसेवकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यालय शुभारम्भ अवसर पर सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।