चिन्मय विद्यालय प्रयागराज की प्रतिभा मिश्रा बनीं डिप्टी कलेक्टर

शिवम शुक्ला
प्रयागराज/आज घोषित पी0सी0एस0-2018 के अन्तिम परिणाम में प्रतिभा मिश्रा का डिप्टी कलेक्टर में 21वें स्थान पर चयन हुआ। प्रतिभा मिश्रा ग्राम-सिसवॉ, तहसील-सोरॉव, जनपद-प्रयागराज के पं0 श्री राम लखन मिश्र की पौत्री हैं।
इसके पूर्व प्रतिभा का चयन लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश से 2015 ए0सी0एफ0 में 8वीं रैंक और 2017 पी0सी0एस0 में डिप्टी एस0पी0 में 18वीं. रैंक। इनकी प्रारम्भ से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा चिन्मय विद्यालय, प्रयागराज में हुई एवं इण्टर डी0पी0 गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रयागराज तथा आगे की शिक्षा बी0एस0सी0 (बायो) एवं एम0एस0सी0 (बॉटनी) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से हुई।
प्रतिभा एम0एस0सी0 की गोल्ड मेडलिस्ट टॉपर भी रही हैं। प्रतिभा के पिता श्री सुशील कुमार मिश्र, चिन्मय विद्यालय, प्रयागराज के प्रधानाचार्य हैं एवं माता श्रीमती मन्जू मिश्रा गृहणी हैं। चार भाई-बहनों में प्रतिभा दूसरे स्थान पर हैं। इनकी बड़ी बहन सुश्री विभा मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत) के पद पर फिरोज गांधी डिग्री कालेज, रायबरेली में कार्यरत हैं एवं छोटी बहन सुश्री राधा मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बॉटनी में शोध कर रही हैं तथा भाई अनूप मिश्र भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
प्रतिभा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं गुरूजनों तथा समस्त बड़ों के आशीर्वाद को दिया तथा अपनी इस सफलता को अपने नाना पं0 स्वर्गीय अमरनाथ मिश्र के श्री चरणों में समर्पित किया।