
दिव्यांश राज धनकर अभनपुर

बजरंग दल अभनपुर नगर की कार्यकारी का विस्तार किया गया,विहिप अध्यक्ष भजन देवांगन एवं बजरंग दल संयोजक अभनपुर रामकृष्ण सिन्हा ने बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से अभनपुर के भूपेंद्र साहू, सागर बारले, व गजेंद्र साहू को अभनपुर बजरंगदल सह- संयोजक नियुक्त किया गया ,नए पदाधिकारियों ने सेवा सुरक्षा संस्कार के मूल सिद्धांत में चलकर हिंदुत्व की एकता और अखंडता के लिए सदैव कार्य करते रहने का निश्चय किया,जिस्से बाकी युवा बजरंगियो में उत्साह देखने को मिला नए पदाधिकारियों को बजरंगदल के पूर्व विभाग संयोजक संचित तिवारी ,जनक खंडेलवाल, रविन्द्र यदु, मयन्क सरकार, खेमराज साहु अजय साहु, कोमल सिन्हा देवेन्द्र साहु, संजय मिश्रा आदि ने बधाई दी ।।