मेरठ शहर में लगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर
प्रत्यंचा मेरठ ब्यूरो वेड प्रकाश पाण्डेय
मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत आने वाला नूर नगर रोड किसी नर्क से कम नहीं है बड़े-बड़े गड्ढे तथा निगम द्वारा कूड़े का ढेर बीच रोड पर जिससे बहुत बुरी बदबू आने की वजह से शहर वासियों ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा रखा है ज्ञात हो बुधवार को मीडिया में खबर चलने के बाद निगम अधिकारी रोड का दौरा किया तथा मामले को बड़ा बताकर समय लगेगा कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि नूर नगर रोड काफी व्यस्त रोड में से माना जाता है लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
प्रत्यंचा से बात करते हुए शहरवासी यूनुस गर्ल्होत एडवोकेट मेराजुद्दीन ने बताया यह कूड़े का ढेर पिछले 15 दिनों से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है इससे आने वाली बदबू से सांस लेना भी मुश्किल है महिलाओं तथा बच्चों का इस रोड से निकलना किसी खतरे से कम नहीं है