पुलिस का नशे पर वार,,अवैध शराब सहित सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे…





अवैध शराब सहित सात आरोपी थाना खजराना की गिरफ्त मे
पूर्व में भी अवैध शराब में भी हो चुके है बंद.
भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान किया गया नस्ट.
खजराना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान पुलिस की गुगली पर अवैध शराब बेचने वाले हुए बोल्ड.
सर्वे करने वाले बनकर पुलिस ने किया अवैध शराब का भांडाफोड
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया व्दारा अवैध शराब कि धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद में पुलिस उपायुक्त जोन दो संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन राजेश व्यास के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना जयंत सिंह राठौर द्वारा वा थाना प्रभारी थाना खजराना दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम को समुचित कर निर्देश देकर कार्यवाही के लिये आदेश दिया. जिसके बाद तारतम्य मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम व्दारा थाना खजराना के पटेल नगर, रविदास मोहल्ला मे जाकर विभिन्न स्थानो पर अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों के यहाँ दबिश दी गई जिसमे टीम को भारी मात्रा में भिन्न भिन्न स्थानो पर अवैध शराब मिली। साथ ही घरो में शराब बनाने में उपयोग में आने वाले लहान को नष्ट किया गया। इस कार्यावाही मे कुल सात महिला व पुरुषों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कि गई। आरोपीया संतोष बाई द्वारा शातिराना तरिके से अवैध शराब का व्यवसाय किया जा रहा था जिसे पकडने के लिये थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम को नगर निगम सर्वे करने वाली टीम का छदम रूप धारण कर समुचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। टीम द्वारा उक्त महिला संतोष बाई के घर पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देकर योजना के लाभ के बारे में बताया गया तो उक्त महिला पुलिस को अपने घर के सामने बने अपने किराये से दिये गये मकान मे ले गई। जहाँ पर उसके व्दारा एक कमरे मे बकरा बकरी तथा मुर्गा मुर्गी पाल रखे थे उक्त स्थान का बारिकी से निरीक्षण करने पर पुलिस टीम को जमीन में गढ़े प्लास्टिक के ड्रम मिले जिन्हें पुलिस टीम ब्दारा चेक करने पर उसमें महुआ लहान भरा था पुलिस टीम व्दारा उक्त प्लास्टिक के ड्रमों को खोदकर बाहर निकाला गया। साथ ही आरोपी व्दारा कुछ दूरी पर अपने कच्चे पतरों के एक अन्य मकान में तलाश करने पर भारी मात्रा मे शराब बनाने के काम में आने बाला महुआ लहान मिला। एवं आरोपीया व्दारा उसी घर में जमीन में गड्ढे बनाकर चालाकी से अवैध शराब छुपा रखी थी। शराब छुपाने के लिये शातिर महिला व्दारा मकान के फर्श पर पेवर ब्लॉक लगा दिये थे। लेकीन वह पुलिस की गुगली पर बोल्ड हो गई। आरोपीया पर थाना खजराना पर पूर्व से सात अपराध दर्ज है। आरोपीया के पास से अत्यधिक मात्रा में शराब मिलने से आरोपीया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय व्दारा आरोपीया का जेल वारंट जारी करने से आरोपीया को जेल दाखिल किया गया। नाम आरोपीयान
(1) संतोष बाई पति पर्वत बामनिया उम्र 55 साल निवासी 326 चमार मोहल्ला खजराना इंदौर
(2) राकेश परमार पिता ताराचंद परमार उम्र 36 साल निवासी पटेल नगर खजराना
(3) गणेश पिता छोटेलाल नरवरिया उम्र 35 साल निवासी 366 नमार मोहल्ला खजराना इंदौर
(4) बलिराम पिता मांगीलाल उम्र 60 साल निवासी संतोष बाई का मकान रविदास मोहल्ला खजराना इंदौर (5) मोहम्मद अयाज पिता मोहम्मद साजिद उम्र 25 साल निवासी शेरशाह मालवा कालोनी खजराना इंदौर
(6) अश्फाक पिता शाकिर शाह उम्र 21 साल निवासी इलयास कालोनी खजराना इंदौर
(7) आदिल पिता मेहमूद शेख उम्र 21 साल निवासी इल्यास कालोनी खजराना इंदौर
इस सराहनीय कार्य को करने में योगदान रहा, थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि रितेश यादव, सउनि सुनील रैकवार, सउनि प्रवेश सिंह, प्रआर. जिशान एहमद, विनोद यादव एवं पुलिस उपायुक्त जोन 2 रिजर्व बल की सराहनीय भूमिका रही।