पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
चंदन गौड़
मंदसौर- थाना दलौदा के द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से 02 आरोपी शराब तस्करों के आधिपत्य वाली डेस्टन गो कार क्रमांक आर जे 17 सी बी 2650 से राजस्थान की अवैध 30 पेटी प्रिंस प्लेन शराब कुल 1440 क्वार्टर कीमती 72 हजार रुपये की मौके से जप्त करने मे बडी सफलता मिली है। दिनांक 25.05.2021 को थाना दलौदा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब की मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक कर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये महू-नीमच हाईवे रोड रेल्वे फाटक के पास ग्राम कचनारा से आरोपीगण भारत पिता प्रकाश सरगरा उम्र 25 वर्ष निवासी कचनारा व गणपत पिता शम्भुलाल सूर्यवंशी उम्र 31वर्ष निवासी कचनारा द्वारा अवैध रुप से डेस्टन गो कार क्रमांक आर जे 17 सी बी 2650 मे 30 पेटी राजस्थानी प्रिंस प्लेन शराब कुल 1440 क्वार्टर (कुल 259.200 बल्क लीटर) अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार किया। समस्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरूद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 199/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करते उक्त अवैध शराब बालूसिंह राजपुत नि0 लसुडियाईला द्वारा ग्राम चुपना थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान के द्वारा कार मे भरवाना बताया।